Tuesday, 3 July 2018

How To Trace Location (ऐसे होती है लोकेशन Trace)




हेल्लो दोस्तो अगर आप इन्टरनेट चलाते हो, ऑनलाइन वेबसाइट विजिट करते हो, Youtube पे वीडियो देखते हो तो IP Address से आपके घर तक पहुँचा जा सकता है आपकी लोकेशन पता कि जा सकती है । कैसे वो जानेगे हम इस पोस्ट मै ।

What is the IP Address  
अगर आप एक कार लेतो हो या एक बाइक लेते हो तो उसमे आपको एक नंबर दिया जाता है जिससे अगर आप कोइ गलत काम करते हो तो आपका पता लगाया जा सकता है और आपके घर तक पहुचा जां सकता है । इसी तरह आपको इंटरनेट मे आपको IP Address दीया जाता है जिससे आप कौनसी वेबसाइट कॉ विजिट करते हो क्या Search करते हो वो सब कुछ पता लगाया ज सकता है । IP Address Full Form Internet Protocol होता है ओर इस IP Address सबको को Internet Assigned Numbers Authority देता है । इंडिया मे सबको Dynamic IP मिलती है जो कि बदल ति रहती है ।

How To IP Address Tracking  
IP Address से हम पता लगा सकते है कि ये IP किसकी है वो कहका रहने वाला है लेकिन आप उसका Real Time Location नहि पता लगा सकते क्युकि हमारे यहा Dynamic IP Address  होति है जोकि इंटरनेट बंध होने पर बदल जाति है तो जोभि IP Track करता है उसको पता ये लगाना पड़ता है कि ये IP Address ये टाइम पे किसके पास थी फीर उसका पता चल सकता है । लेकिन हर कोई ये नहि पता लगा सकता ये बस Government का हि काम है ।
सब लोगो को track करके उनका पता लगाया जा सकता है लेकिन तभि जब आप कोई गलत काम करते है तो नहि तो आप का डेटा कोइ नहि देख सकता । ये सिर्फ जो इंटरनेट पे गलत काम करते उनको पकड़ ने के लिये है जिससे उनका पता लगाया जाये ओर उनको पकड़ लिया जाये ।

0 comments: