Monday, 2 July 2018

Aise Ho Rahi Hai Sim Hack (ऐसे हो रही है सिम हैक)





नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारि वेबसाइट Kathiyawad News मै आज मे आपको बताऊंगा कि आज कल Hacker आपकी Sim कार्ड को कैसे Hack कर लेते है ओर आपको उससे कैसे बचना है ।

What is sim swapping (सिम Swapping कया होता है)

दोस्तो मार्केट मे Sim Swapping जो है वो वाइरस कि तरह फेल रहा है जिस्के अंदर आपके पास जो सिम कार्ड है आपका जो ननंबर है वो सिम बंध हो जायेगि Automatically Swap हो जायेगि उसका Duplicate बना लिया जयेगा ओर Hacker के पास वहि नंबर की सिम आ जायेगि जिस्से वो Hacker आपके बैंक के सारे OTP Receive कर लेगा ओर आपके बैंक Account मै जितना पैसा है वो निकाल लिया जायेगा ।

How to hacker swapping your sim (Hacker कैसे आपकी सिम को swap करता है)

तो दोस्तो हम आपको बताऊंगा कि आप ईस Sim Swapping से कैसे बच सकते है लेकिन उसके पहले जानते है कि Hacker Sim Swapping करते कैसे है आपको फसाते कैसे है ।
Sim swaaping का सबसे पहला तरीका है आप खुद आपको एक Call आयेगा जिसमें आपको बताया जायेगा कि वो आपके सिम के Customer Care से बात कर रहे है ओर वो आपको कहेंगे कि आपकी सिम बंध होने वालि लेकिन अगर आप एक नंबर पर message करेंगे ओर एक OTP उनकों देन्गे  तो वो आपकि सिम को बंध होनेसे रोक सके ओर आपके ऐसा करते है तो वो आपको बतायेंगे कि आप अपना फोन 1 घंटे के लिये बंध कर लिजिये । तो दोस्तो जो आपने ये message किया है उसके अंदर एक नयी सिम का नंबर भेजा गय है जिससे Automatically आपकी सिम बंध हो जायेगि ओर नयी सिम Allot हो जायेगि तो ये तभी हो सकता है कि जब आप अपनि सिम को Upgrade करवाते हो जिसमे कोए भि Document नहि देने पड़ते ओर इसि चीज का फायदा ये कHacker उठाते है ।
तो दुसरा तरिका जो चल रहा है वो है आपकि ID Proof कैसे भी करके वो आपकी Fake ID Proof बना लेंगे ओर आसपास के शोप पे जायेंगे ओर कहेंगे कि मेरा फोन चोरी हो गया है ओर मुजे नयि सिम बनादो तो उनकों आपका नाम, नंबर पता कर लेते है ओर आपकी सिम को Swap कर लेंगे ।

How to protect your sim (अपनी Sim को कैसे बचाये)

तों दोस्तों बच ने का पहला तरिका ये है कि अगर आपको किसीका Fake Call आये तो आपकी Information उसको ना दे अगर वो OTP मांगे या आपके Account की Detail मांगे तो उनको ना दे या वो आपको कहे की ईस नंबर पे message करने को बोले तो ना करे ।
अगर आपको बार बार Fake नंबर से कौल आता है या Wrong नंबर आ रहे है या messages आ रहे है तो कभी भी अपना फोन बंध मत करे फोन को Silent करे लेकिन बंध मत करे । होता कया है कि जोभि आपकी सिम Swap कर रहा है वो चाहेगा कि आप अपना फोन को बंध करे जिससे आपके सिम operator आपको कोई Notification भेजे तो वो आपको ना मिले और आपकी सिम बंध हो जाए तो जब आपके साथ ऐसा हो तो अपना फोन बंध मत करे ओर जोभि Notification आये उसको जरुर पढ़ें ।
तीसरा तरीका ये है कि अगर आपने अपना नंबर बैंक मै Register करवाया है तो अपनी ईमेल आईडी कोभि Register करवाले जिस्से अगर आपका नंबर कोइ Hack कर लिया ओर वो आपके बैंक Account मेसे पैसा निकालना चाहे तो आपको अपनि ईमेल मै Notification मिल जाये ।         
What to do if your SIM is hacked (आपकी सीम Hack हो जाये तो क्या करे)

अगर आपकि सिम मे नेटवर्क आना बंध हो जाये या Call आना बंध हो जाये या आप किसीको call ना कर पाये तो Confirm करलो कि जो नेटवर्क आपके इरिया या मे नहि है या आपकी सिम hack हो गयि है । तो आपको ये पता चलता है कि आपकी सिम hack हो गयी है तो आपको ये करना है की आपने जिस बैंक मे अपना नंबर Register करवाया है उसको Call करे ओर उनको कहे कि आपका Account Hold कर दे जिससे आपके वो बैंक Account मे कोए भी पैसा निकाल न पाये । फिर आप आपने सिम के Retailer के पास जाइये ओर उनकों कहिये कि मेरि सिम Hack हो गयि है जिसने भि वो Allot की है उसको वो block करे ओर अपनी नयी सिम को Allot करवाके आयिये ओर ये पता लगा ने कि कोशिश करें कि वो किसने वो Hack कि थी ।
अगर ऐसा कभी भी होता है गभराएये मत ओर अपने दिमाग का इस्तिमाल करे अच्छे से सारी चीजें Follow किजिये ताकि फ़िर आपके साथ ऐसा नाहो । जोये Hacking है आपके हर कदम पे केए जा सक्ति है Mobile App से की जा सक्ति है या कोई Website Visit कर रहे हो वहा से भिन की जा सकति है

तो ये पोस्ट अपने सभी दोस्तों के साथ Share करे जिससे किसीका भी सिम Hack न हो ओर वो  Hacker से बचे रहे ।
        



   

0 comments: